दो पक्षों के विवाद में बीच बचाव करने वाला व्यापारी घायल

दो पक्षों के विवाद में बीच बचाव करने आए एक व्यापारी सिर पर चोट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद व्यापारी को हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस ने मारपीट करने वाले चारों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।मंगलवार देर रात नागणी बाजार क्षेत्र के व्यापारी रणवीर मेहरा (50) अपनी दुकान बंद करके घर लौट रहे थे। इस बीच उन्होंने देखा की गंगोत्री हाईवे के निकट एक अन्य व्यापारी पूर्णानंद रतूड़ी के साथ चार लोग पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद कर रहे हैं, जिसे रोकने के लिए वे दोनों पक्षों में बीच बचाव करने लगे, लेकिन तभी दोनों पैरों से दिव्यांग सोहनलाल निवासी चिन्यालीसौड़ ने अपनी बैसाखी से उनके सिर पर वार कर दिया। इससे वे बेहोश होकर सड़क पर गिर गए। आसपास के लोगों ने घायल व्यापारी को सीएचसी चिन्यालीसौड़ पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। उधर, घायल व्यापारी के भतीजे राकेश मेहरा ने धरासू थाने में हमलावर और उसके तीन साथियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इसके आधार पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी विनोद पंवार ने बताया कि घायल व्यापारी की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।